मैसूरु,(ईएमएस)। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के भीतर नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान के बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मैसूरु के मंडकल्ली हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से संक्षिप्त मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात काफी छोटी थी, लेकिन राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए इसने सत्ता गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नई दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान हवाई अड्डे पर ट्रांजिट के वक्त उन्होंने दोनों दिग्गज नेताओं से अलग-अलग और फिर एक साथ चर्चा की। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी मंगलवार को दो बार मैसूरु हवाई अड्डे से गुजरे और दोनों ही मौकों पर सिद्धरमैया और शिवकुमार वहां मौजूद थे। यद्यपि नेताओं के बीच हुई बातचीत का आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी आंतरिक प्रतिद्वंद्विता और संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल पर अनौपचारिक चर्चा हुई है। इसके साथ ही राज्य में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान और केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार की रणनीति पर भी बात होने की खबर है। सिद्धरमैया और शिवकुमार लंबे समय से राहुल गांधी के साथ एक औपचारिक और विस्तृत बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ऐसे में इस संक्षिप्त मुलाकात को आने वाले समय में बड़े राजनीतिक बदलावों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/14जनवरी2026