खेल
14-Jan-2026


राजकोट (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के बीच किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं है। कोटक ने कहा कि दोनो के बीच मतभेद को लेकर आ रही बातें निराधार हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। इससे पहले कहा जा रहा था कि विराट और गंभीर एक-दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते और दोनों के रिश्तों में काफी दूरी आ गयी है। कोटक ने विराट के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मुख्य कोच गंभीर के बीच खराब संबंधों की अटकलों को भी सिरे से नकार दिया। कोटक के अनुसार ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल रहते हैं। साथ ही कहा कि ये दोनो ही अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी को लेकर बनायी जा रही रणनीति का भी हिस्सा हैं। बल्लेबाजी कोच ने कहा, वे रणनीति बनाते हैं। अब जबकि दोनों एक ही प्रारुप खेल रहे हैं तो वे चाहते हैं कि भारत हर मैच जीते। दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ अपने विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं। वे गंभीर के साथ ही एकदिवसीय प्रारुप पर भी बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए रणनीति पर भी बात करते हैा कोटक ने ये भी कहा कि मार्च में टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद भारत को 34वें ओवर के बाद एक नई गेंद के नियम को ध्यान में रखते हुए अपनी बल्लेबाजी पर फिर से काम करना होगा। ईएमएस 14जनवरी 2026