आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में चार साल बाद फिर शीर्ष पर पहुंचे राजकोट (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में दूसरे एउकदिवसीय मैच में चार रन बनाते ही अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली। इसी के साथ ही विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले ये रिकार्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने कीवी टीम के खिलाफ 42 एकदिवसीय मैचों में 1750 रन बनाए थे जबकि राजकोट वनडे में पहला रन बनाते ही कोहली के 34 एकदिवसीय मैचों में 1751 रन हो गये। वहीं पहले एकदिवसीय में विराट को सचिन की बराबरी करने के लिए 93 रन की जरूरत थी जो उन्होंने 93 रन बनाकर हासिल कर ली थी। उस मुकाबले के बाद विराट और सचिन, दोनों के ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750-1750 रन हो गए थे और दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे पर राजकोट में पहला ही रन बनाते ही कोहली रनों के मामले में सचिन से आगे निकल गये। वहीं विराट आई सीसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर एक पर पहुंच गये हैं। उन्होंने इस प्रारुप में लगातार पांच अर्धशतक लगाये हैं। वहीं रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खिसक गये हैं। विराट चार साल के बाद फिर शीर्ष पर पहुंचे हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 93 रन बनाए थे जिससे सूची में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गये थे। गिरजा/ ईएमएस 14 जनवरी 2026