बिलासपुर (ईएमएस)। जिले में ग्रामीण एएसपी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर आखिरकार विराम लग गया है। राज्य शासन द्वारा भेजी गई अधिकारी मधुलिका सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि जिले की ग्रामीण पुलिस व्यवस्था अब उनके नेतृत्व में चलेगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में ग्रामीण एएसपी पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि तबादला सूची में मधुलिका सिंह का नाम तो था, लेकिन अनुज कुमार और अर्चना झा के नाम उसमें शामिल नहीं किए गए थे। इसी वजह से यह सवाल उठने लगा था कि आखिर इस महत्वपूर्ण पद पर किसे बैठाया जाएगा। कैसे पैदा हुआ था भ्रम इससे पहले राज्य शासन ने अर्चना झा की जगह अनुज कुमार को ग्रामीण एएसपी बनाकर जिले भेजा था। हालांकि बाद में अर्चना झा का तबादला रोक दिया गया, जिसके चलते उन्हें ग्रामीण एएसपी के पद पर ही बनाए रखा गया और अनुज कुमार को एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) का प्रभार सौंप दिया गया। इसके बाद जब नई ट्रांसफर लिस्ट आई और उसमें मधुलिका सिंह का नाम ग्रामीण एएसपी के तौर पर शामिल हुआ, लेकिन अनुज कुमार और अर्चना झा का नाम सूची में नहीं दिखा, तब स्थिति और उलझ गई। जल्द ही एक और तबादला आदेश अब इन सभी अटकलों को विराम देते हुए मधुलिका सिंह को ग्रामीण एएसपी का चार्ज सौंप दिया गया है। वहीं अनुज कुमार एसीसीयू का ही कार्यभार संभालते रहेंगे। अर्चना झा फिलहाल अवकाश पर हैं और पुलिस महकमे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य शासन की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है, जिसमें उनके नाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026