जबलपुर (ईएमएस)। संक्रांति पर्व पर पतंग उत्सव में जानलेवा चाइनीज मांझे पर लगे प्रतिबंध को लेकर पुलिस अलर्ट रही| इस बीच पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। हनुमानताल पुलिस ने ठक्करग्राम में मोहम्मद मंसूर पतंग वालें के यहां छापा मारकर 100 लच्छी और एक चरखी चायनीज मांझा जब्त किया| इसी प्रकार अधारताल पुलिस ने कंचनपुर में पप्पू साहू उर्फ कालीचण को प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया| इसी तरह रांझी पुलिस ने इंदिरा नगर में एक नाबालिग को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया| पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 223 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 14 जनवरी 2026