बिलासपुर (ईएमएस)। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के दूसरे दिन व्हॉलीबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबलों में खिलाडयि़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी ने प्रात: 8 बजे किया। उन्होंने खिलाडयि़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ आगे बढऩे का संदेश देते हुए प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। चार निकेतनों के बीच मुकाबले इस वर्ष सत्यम, शिवम, सुंदरम और मधुरम—चारों निकेतनों के बीच मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। पुरुष वर्ग के पहले मैच में शिवम और मधुरम आमने-सामने रहे। टॉस हारने के बावजूद शिवम ने सधी हुई रणनीति और बेहतरीन तालमेल के दम पर मधुरम को 2-0 से एकतरफा पराजित किया। शिवम के कप्तान अरविंद, ओंकार और अजय का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सत्यम ने दिखाया दम पुरुष वर्ग के दूसरे मैच में सत्यम और सुंदरम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों सेटों में संघर्षपूर्ण खेल के बाद सत्यम ने जीत दर्ज की। इस मैच में ओंकार, अनुराग, अमर, दिनेश और पृथ्वीराज ने शानदार खेल से दर्शकों की तालियां बटोरीं। महिला वर्ग में भी रोमांच महिला वर्ग के पहले मुकाबले में शिवम ने सुंदरम को 2-0 से हराया। शिवम की ज्ञानदेवी बुडेक, नैन्सी टोप्पो, नवीना पैकरा और भारती ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरे मुकाबले में सत्यम ने मधुरम को हराकर जीत अपने नाम की। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026