राष्ट्रीय
14-Jan-2026
...


गुवाहाटी,(ईएमएस)। बीहू असम का सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और राजकीय त्यौहार है। यह मुख्य रूप से एक कृषि प्रधान उत्सव है, इसमें असम के सभी लोग, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों, एक साथ मिलकर मनाते हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के लोगों को माघ बीहू के मौके पर शुभकामनाएं देकर कहा कि यह खुशी, स्नेह और भाईचारे का मौका है, जो असमिया संस्कृति की सर्वोत्तम विशेषताओं को दिखाता है। पीएम मोदी ने अपने एक पत्र में कहा कि माघ बीहू का सार संतोष और कृतज्ञता में समाहित है। उन्होंने कहा, ‘‘ माघ बीहू के शुभ मौके पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। असमिया संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ स्वरूप को समेटे हुए, यह सुंदर त्यौहार वास्तव में आनंद, स्नेह और भाईचारे का मौका है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माघ बीहू फसल कटाई के मौसम के समापन का प्रतीक है और यह उन लोगों के प्रयासों की सराहना करने का अवसर प्रदान करता है जो लोगों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं, विशेषकर हमारे मेहनती किसान। उन्होंने कहा, यह हमारे बीच उदारता और देखभाल की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। यह माघ बिहू सभी के जीवन में शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए। मेरी कामना है कि आने वाला वर्ष समृद्धि और सफलता से भरा हो। आशीष दुबे / 14 जनवरी 2026