सागर (ईएमएस)। मंगल कलश एवम् जिनवाणी शोभा यात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र एवम् महिलाएं पीली साड़ी में अष्ट प्रतिहार्या, मंगल कलश एवम् जिनवाणी लेकर एवम् विधान के पात्र अलग अलग बग्गी में गाजे बाजे के साथ चल रहे थे.. विभिन्न मंदिर के पदाधिकारी अपने अपने मंदिर के समक्ष खड़े होकर आरती करके जिनवाणी शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे थे.. गोराबाई दिगम्बर जैन मंदिर कटरा नमक मंडी में भी जिनवाणी शोभायात्रा का सम्मान एवम् जिनवाणी जी को उच्च आशन पर विराज मान कराई। संतोष जैन घड़ी. अशोक जैन वीर सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । प्रथम दिवस में संगीत मय शैली के साथ विधान का मर्म भी सरल शैली में आध्यात्मिक व्याख्यान माला के माध्यम से दिल्ली से पधारे विद्वान विवेक सागर एवम् विधनाचार्य सुनील जी धवल ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, विधान के गौरव शाली पात्र सौधर्म इन्द्र कुबेर सानत इन्द्र ईशान इन्द्र एवम् विधान के उद्घाटन कर्ता, द्रव्य भेट कर्ता क्रमशः विनय जैन, डॉ दीपक,विक्रांत चौधरी, अखिलेश समैया . संजय कर्रापुर, एम के जैन, प्रासुक जैन, संजय सराफ, राजीव मानक चौक सपत्नी हार मुकुट माला एवम् अंग वस्त्र के साथ विधान मंडप पर विराजमान रहे। विधान समापन पर सागर में प्रथम बार मोटिवेशनल स्पीकर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान डॉ एस पी भारिल्ल्ल. जयपुर के हम दुखी हो ही नहीं सकते “ विषय पर विशेष व्याख्यान का लाभ मिलेगा 18 जनवरी 2026 की शाम 6:30 से 8 बजे तक की वर्क शाप होगी जिसके निःशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है लगभग 70% सीट के रजिस्ट्रेशन पूर्ण हुए, यह कार्यक्रम पदमाकर सभागृह मोतीनगर में होगा जिसमें 700 सीट की क्षमता है 460 सीट आरक्षित हो चुकी है। अनुराग जैन,संजय नीम,मधुर जैन, आगम जैन, प्रज्ञा भंडारी, अदिति जैन,ज्ञायक मोदी, त्रिशलाबड़कुल,सिद्धार्थ जैन, शिखा लाल दुकान एवम् अखिल भारतीय जैन युवा (महिला )फेडरेशन की टीम रजिस्ट्रेशन हेतु महावीर जिनालय में उपलब्ध है ! इस अवसर पर अतुल सतभैया, संतोष नीम, अभय कर्रापुर, नरेंद्र भंडारी, आलोक जैन, बाबूलाल पिथोली, अरुण मोदी, मनीष सुभाष ट्रांसपोर्ट, गुलज़ारी लाल,आदित्य जैन, सुनील सराफ, गुलाब मोसिया, प्रकाश टाइपिंग, विमल रानी बी एस जैन, निधि खाद, रितु मालथोन्न, शिल्पा दिवाकर, मंगीता, पूजा जैन, जुली जैन आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 14 जनवरी 26