राज्य
14-Jan-2026


भोपाल (ईएमएस)। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा राजगढ़ के नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएँ नजदीक उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की पहल के अंतर्गत आर. पी. ओ. भोपाल की पासपोर्ट वेंन 14.01.2026 से राजगढ़ में तैनात की गई है। यह पासपोर्ट वैन मंगल भवन राजगढ़ में सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी। इसका शुभारम्भ विधायक अमर सिंह यादव द्वारा ,ी इच्छित गढ़पाले, सीईओ जिला पंचायत, पवन अवस्थी, सीएमओ एवं अन्य गणमान नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। नागरिक अपने पासपोर्ट अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्टइंडिया.जीओव्ही.इन पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है, ओर संबंधित शुल्क जमा कर सकते है । आशीष पाराशर / 14 जनवरी 26