इन्दौर (ईएमएस) भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी से हुई 23 मौतों के प्रभावित पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर दौरे पर आ सकते हैं। प्रदेश एवं शहर कांग्रेस द्वारा लगातार इस मुद्दे के उठा प्रदर्शन करते जिम्मेदारों पर कार्रवाई और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग के साथ साथ सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रही है। इसके चलते इस मामले को लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता इन्दौर का दौरा कर चुके हैं। अब 17 जनवरी को राहुल गांधी के भी इस मामले पर इन्दौर आना प्रस्तावित बताया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस की और से मिल रही जानकारियों के अनुसार राहुल गांधी का यह इंदौर दौरा लगभग तय माना जा रहा है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी इस दौरे की तारीख तय कर दी है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। इसके पहले भी 11 जनवरी को भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले कांग्रेस द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा में भी राहुल गांधी के इन्दौर आकर शामिल होने की चर्चा चली थी परन्तु वें तब नहीं आएं थे। अब 17 जनवरी को वे इन्दौर आ सकते हैं। आनन्द पुरोहित/ 14 जनवरी 2026