क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- कलेक्टर महोदय ने निरीक्षण कर, दिये तुरंत समाधान के निर्देश गुना (ईएमएस) जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा आज वार्ड क्रमांक 3,दुर्गा कॉलोनी में संकल्प से समाधान अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री संजय श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजूषा खत्री,वार्ड पार्षद श्रीमती बबीता राजेश साहू एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। संकल्प से समाधान अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि यह शासन का महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्रतिदिन किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड में इस योजना के शिविर लगाए जाएंगे जहां वार्ड वासी अपनी समस्या का आवेदन दे सकते हैं जिसे तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने आसपास की स्वच्छता का दायित्व स्वयं निर्धारित कर लें, व्यक्तिगत स्वच्छता से ही शहर की स्वच्छता संभव है। शहर की स्वच्छता के लिए कलेक्टर श्री कन्याल ने वार्ड पार्षदों को वार्ड के जिम्मेदार नागरिकों के साथ समिति बनाने का आवाह्न किया जो प्रत्येक परिवार को स्वच्छता के जागरूक करेंगे,घर के बाहर कचरा डालने पर जुर्माना लगायेंगे तथा नगर पालिका कर्मचारियों पर निगरानी रखेंगे। शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरविंद गुप्ता,राजेश साहू, सहायक यंत्री शैलेंद्र आवास्या, राजस्व अधिकारी योगेंद्र सिंह, आर एस आई हरि प्रसाद जाटव एवं नगर पालिका जल प्रकोष्ठ एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। *मन्दिर में टीन सैड की व्यवस्था मौके पर ही कराई* संकल्प से समाधान शिविर के दौरान नागरिकों द्वारा दुर्गा मंदिर में टीन सैड की मांग की गई, जिसे कलेक्टर द्वारा तत्काल मौके पर ही नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं वार्ड के नागरिकों से सहयोग राशि एकत्रित करवा कर टीन सैड कराने की व्यवस्था की। कार्यक्रम के उपरांत वार्ड क्रमांक 3 में जैन मंदिर के पास स्थित पार्क में पौध रोपण किया गया। (सीताराम नाटानी ईएमएस गुना)