गुना (ईएमएस) । भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जिले के चारों विधानसभाओं के सभी मंडलों के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्रों के साथ बूथ स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने में जुटी हुई है ।इसी क्रम में जिले के बमौरी विधानसभा के उमरी एवं सिरसी मंडल में दो बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार उपस्थित हुए और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।जिलाध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विचार और संगठन के लिए कार्यकर्ता है। संगठन ही हमारे लिए सर्वोपरि है और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें केंद्र राज्य सरकार की योजना का लाभ दिलाए।जिले के सर्वांगीण विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं को नई गति देने एवं किसानों के हितों को सशक्त करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा केवल वोट की राजनीति नहीं करती, बल्कि संकल्प, सेवा और समर्पण की राजनीति करती है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हर कार्यकर्ता को राष्ट्रहित में पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करना होगा ।बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा हुई साथ ही संगठन के कार्यों की समीक्षा भी की गई । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष अर्जुन परमार,मंडल प्रभारी रवि गुर्जर,हेमंत अग्रवाल,अनंतराम धाकड़,महेश धाकड़ ,मुरली शर्मा,चंद्र भान सिंह बारेला आदि उपस्थित रहे । सुशील जैन/14 जनवरी2026