जबलपुर (ईएमएस)। विजयनगर और पनागर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के दो मामलें सामने आए हैं| विजयनगर में आदि प्लाजा के पास और पनागर में ग्राम नरगवां में सड़क दुर्घटना में घायल तीन युवकों की अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| विजय नगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को आदि प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम रौसरा स्टेशनशगंज नरसिंहपुर निवासी 24 वर्षीय विजय वर्मा और 25 वर्षीय रोहित पटेल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने चैक कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार पनागर में ग्राम नरगवां निवासी 27 वर्षीय अंकित पाठक को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर गत 11 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गत 13 जनवरी को 7.30 बजे उपचार दौरान अंकित पाठक की मौत हो गई है| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।