क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। । वार्ड क्रमांक 3 में बुधवार को विशेष राजस्व वसूली शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सहभागिता कर शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनसहभागिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कन्याल ने वार्ड स्तर पर पांच सदस्यों की समिति गठित करने के साथ प्लास्टिक के उपयोग की जगह मक्के से बने बायोडिग्रेडेबल पैकेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा, जो 90 दिनों में स्वत: नष्ट होने के साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जिन घरों के बाहर कचरा पाया जाए, उन पर जुर्माना लगाया जाए तथा स्वच्छता के आधार पर वार्डों की रैंकिंग तैयार की जाए, जिससे सबसे स्वच्छ वार्ड का चयन किया जा सके। उन्होंने सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए वार्डवासियों से सफाई दूतों का माला पहनाकर सम्मान करने तथा उनके प्रति संवेदनशीलता और सहयोग का भाव रखने की बात कही। संकल्प से समाधान अभियान, सुनीं वार्डवासियों की समस्याएं शिविर के दौरान वार्डवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। दुर्गा मंदिर में टीन शेड की मांग पर कलेक्टर ने स्वयं सहयोग करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं नागरिकों के सहयोग से तीन टीन शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की। जल समस्या के समाधान हेतु मौके पर परीक्षण कर जानकारी दी गई कि पानी की गुणवत्ता जांच के लिए टीडीएस एवं बैक्टीरिया टेस्ट किए जाते हैं। नगर पालिका टीम को निर्देशित किया गया कि पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। टीम द्वारा एच2एस टेस्ट किट के माध्यम से बैक्टीरिया जांच प्रक्रिया की जानकारी भी दी। कलेक्टर ने संकल्प से समाधान अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत नगर पालिका की टीम घर-घर जाकर समस्याएं सुनेगी, आवेदन प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। यह अभियान चार चरणों में संचालित होगा—द्वितीय चरण 16 फरवरी से 15 मार्च, तृतीय चरण 16 मार्च से 26 मार्च विकासखंड स्तर तथा चतुर्थ चरण जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। बाल प्रतिभा की सराहना और विकास कार्यों पर चर्चा शिविर के दौरान वार्ड की एक नन्ही बालिका ने अपनी आकर्षक पेंटिंग्स कलेक्टर को दिखाईं। कलेक्टर ने बच्ची की कला की प्रशंसा करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में वार्ड पार्षद ने अवगत कराया कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं और विकास के कार्य लगातार तेजी से पूर्ण किए जा रहे है। यातायात प्रबंधन और मतदाता जागरूकता पर जोर कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि वार्डों के जिन स्थानों पर हाथ-ठेलों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, उन्हें चिन्हित कर वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, ताकि सुगम यातायात बना रहे। साथ ही, उन्होंने 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 भरवाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमको सबको वर्तमान में जीना चाहिए और जब हम वर्तमान में जीते हैं तो कई चुनौतियां आती हैं जिनका हमें मिलकर सामूहिक रूप से सामना कर निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा गुना जिला निरंतर प्रगति कर रहा है और गुलाब की पहचान खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक है, वर्तमान समय गुना के लिए स्वर्णिम काल है। वार्डवासियों के आग्रह पर उन्होंने जैन मंदिर के सामने स्थित पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वार्ड में प्रथम आगमन पर वार्डवासियों ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, वार्ड पार्षद बबीता साहू, प्रभारी सीएमओ मंजुषा खत्री सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। - सीताराम नाटानी