रायपुर (ईएमएस)। मंत्री रामविचार नेताम द्वारा अश्लील डांस को “कला” बताए जाने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बयान महिलाओं के प्रति भाजपा की अभद्र सोच और घृणित मानसिकता को उजागर करता है। यह बयान न केवल पीड़ादायक है, बल्कि प्रदेश की माताओं-बहनों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला भी है। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सरकार के वरिष्ठ मंत्री की सोच इस स्तर तक गिर चुकी है, तो फिर अधिकारियों और प्रशासन से संवेदनशीलता की उम्मीद कैसे की जा सकती है। मंत्री रामविचार नेताम के इस शर्मनाक बयान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रदेश की माताओं-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और रामविचार नेताम को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री रामविचार नेताम बेशर्मी की सारी सीमाएं लांघ चुके हैं। राम-राम, सीता-राम, भजन और राष्ट्रगीत जैसी पवित्र चीजों की तुलना अश्लील डांस से करना न केवल कुतर्क है, बल्कि अपनी सरकार की अक्षमता और विफलताओं पर पर्दा डालने का कुत्सित प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार पर लानत है, जहां अश्लील आयोजनों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। पहले भी तथाकथित न्यूड पार्टी के आयोजकों पर दिखावटी कार्रवाई कर लीपापोती की गई और अब फिर से सत्ता में बैठे लोग संरक्षण देने में लगे हैं। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री रामविचार नेताम के बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह का मौन यह दर्शाता है कि भाजपा इस बयान से सहमत है। यह मौन समर्थन है। भाजपा सरकार में लगातार अश्लीलता और नग्नता के प्रदर्शन सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं। गरियाबंद, सूरजपुर और रायपुर जैसे जिलों में इस तरह के आयोजन सामने आए हैं। सवाल यह है कि आखिर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज है या नहीं? उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को गंभीर चोट पहुंचाई जा रही है और उसे दूषित किया जा रहा है। यह सब भाजपा सरकार बनने के बाद ही देखने को मिल रहा है, जो यह साबित करता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीटती है और महिलाओं के सम्मान की बात करती है—क्या यही महतारी वंदन है? क्या यही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है? सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार में प्रदेश में अराजकता फैल चुकी है और यह एक कमजोर तथा असंवेदनशील सरकार की स्पष्ट पहचान है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/14 जनवरी 2026