राज्य
14-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) मकर संक्राति के अवसर पर जरूरतमन्द बच्चों को डाक महिला संगठन इन्दौर की सदस्याओं द्वारा सुबह भोजन करा तिल लडडू/गजक एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट की गयी। मकर संक्राति पर्व पर तिल एवं दान का महत्व होने से श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर परिक्षेत्र (संगठन अध्यक्ष) के नेतृत्व में लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी क्षेत्र बस्ती के बच्चों को डाक महिला संगठन इन्दौर की सदस्याओं ने सुबह ताजा पौष्टिक भोजन करवाया एवं तिल लड्डू, गजक वितरित की। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए बच्चों को स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की गयी। डाक महिला संगठन इन्दौर द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है। जिसमें प्रतिवर्ष मकर संक्रान्ति पर जरूरतमन्द बुजुर्ग एवं बच्चों को खाद्य साम्रगी। आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया जाता है। इसी क्रम में डाक महिला संगठन के सदस्यों द्वारा इस वर्ष जरूरतमन्द बच्चों के साथ अलसुबह पर्व मनाने का निर्णय लिया गया था। आनन्द पुरोहित/ 14 जनवरी 2026