:: झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान का आज आगाज़, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में युवाओं को प्रेरित करेंगे चेतन भगत :: इन्दौर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्था सेवा सुरभि द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और आईडीए के सहयोग से आयोजित “झंडा ऊँचा रहे हमारा” अभियान का भव्य शुभारंभ गुरुवार, 15 जनवरी को होने जा रहा है। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में दोपहर 3 बजे आयोजित इस समारोह में देश के प्रसिद्ध लेखक और स्तंभकार चेतन भगत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे शहर के 20 से अधिक कॉलेजों के युवाओं के साथ एक नागरिक के रूप में- मैं क्या कर सकता हूँ? विषय पर सीधा संवाद करेंगे। :: रीगल तिराहे पर सजा इंडिया गेट :: अभियान के तहत रीगल चौराहे पर परंपरागत रूप से इंडिया गेट की भव्य प्रतिकृति स्थापित की गई है। संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, निकेतन सेठी, मोहन अग्रवाल एवं अतुल शेठ ने बताया कि 16 से 25 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे के बीच विभिन्न स्कूलों के बच्चे यहाँ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। :: 30 जनवरी तक आयोजनों की श्रृंखला :: अभियान के अंतर्गत शहीद दिवस तक 10 बड़े आयोजन होंगे। शुक्रवार, 16 जनवरी को एसजीएसआईटीएस के एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स मार्चपास्ट कर अनाम शहीदों को आदरांजलि देंगे। 17 जनवरी को गांधी हॉल से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की विशाल रैली निकलेगी, वहीं शाम को रवीन्द्र नाट्यगृह में पुणे के कलाकारों द्वारा देशभक्ति संगीत संध्या आयोजित होगी। 19 जनवरी को पर्यावरणविद डॉ. ओ.पी. जोशी छात्रों से संवाद करेंगे, जबकि 20 जनवरी को जाल सभागृह में अंतरविद्यालयीन संगीत स्पर्धा होगी। सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त सुदाम खाड़े और कलेक्टर शिवम वर्मा ने शहरवासियों से इस रचनात्मक अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। :: अभियान की मुख्य झलकियाँ :: 15 जनवरी : चेतन भगत का व्याख्यान (बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, दोपहर 3 बजे) 16 जनवरी : एनसीसी कैडेट्स का मार्चपास्ट और शहीदों को आदरांजलि 17 जनवरी : अल्पसंख्यक छात्रों की रैली एवं भारत हमको जान से प्यारा है संगीत संध्या 19 जनवरी : पर्यावरण और तितलियों के अंतर्संबंध पर विशेष संवाद 20 जनवरी : 15 प्रमुख स्कूलों के बीच देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता प्रकाश/14 जनवरी 2026 संलग्न चित्र - इंदौर। रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट की प्रतिकृति, जो अभियान का मुख्य केंद्र है।