14-Jan-2026
...


- 16 मोबाइल फोन,3 लैपटाप सहित कई मोबाइल सिम जप्त भोपाल(ईएमएस)। नये शहर की कोलार थाना पुलिस ने आनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 16 मोबाइल फोन, 3 लैपटाप सहित कई मोबाइल सिम जप्त की है। शातिर आरोपी लोगो को तीन गुना पैसे देने का लालच देते और बाद मेंअलग-अलग एकांउट और कैश के जरिये आनलाईन सट्टे की रकम हासिल कर लेते थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मुखिवर से सूचना मिली कि आशीयाना हाईट्स के फ्लैट नंबर 104 में कुछ व्यक्ति क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है। खबर मिलने पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताये फ्लैट पर दबिश दी। जहॉ दो लोग मिले, पूछताछ में उन्होनें अपनी पहचान अमित सुहाने पिता सुरेश सुहाने (32) निवासी, एलआईजी 181 मकरोनिया नियर रेल्वे स्टेशन सागर हाल पता फ्लैट नंबर 104 आशियाना हाईट्स कोलार और अमित रावत पिता बृजविहार रावत (40) निवासी मनमोहन नगर गायत्री मंदिर रोड़ जबलपुर के रुप में हुई। टीम ने तलाशी के दौरान मौके से आरोपियो द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे 16 मोबाईल, तीन लैपटाप 36 हजार की नगदी, कई सिम सहित करीब पॉच लाख का मामल जप्त किया है। आगे की पूछताछ में दोनो आरोपियो ने मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने का खुलासा करते हुए बताया की वह लोगो का तीन गुना पैसे देने का लालच देकर सट्टा खिलाते थे। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 14 जनवरी