राज्य
14-Jan-2026


- नोटिस देकर तलब करने की तैयारी - स्लॉस्टर हाउस के वान में गौमांस मिलने का मामला भोपाल(ईएमएस)। स्लाटर के वाहन में गौमांस मिलने के मामले में पुलिस ने जॉच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस उन 11 कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी जिन्हें निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि स्लाटर हाउस में गोकशी का मामला सामने आने के बाद शहर की राजनीति में उबाल आया हुआ है। हिंदू संगठनों के अलावा भाजपा और कांग्रेस नेता भी प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी के जिंसी इलाके में स्थित स्लाटर हाउस में गोमांस के मिलने के मामले में नगर निगम प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। लगातार विवादों और प्रदर्शन के बाद अब पुलिस की पड़ताल के एंगल भी बदले जाने की बात कही जा रही है। बीते दिन नगर निगम परिषद की बैठक के पहले संभागायुक्त संजीव सिंह ने नगर निगम प्रशासन के पशु चिकित्सक डॉ. बेनी प्रसाद गौर को निलंबित कर दिया है। साथ ही, परिषद बैठक में 11 कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जो स्लाटर हाउस के कामकाज को देख रहे थे। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी, ताकि जांच के एंगल में और सही जानकारी मिल सके। इस संबंध में पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी लोगों को तलब करके बयान देने के लिए नोटिस जारी कर तलब करने की तैयारी में है। जुनेद / 14 जनवरी