राज्य
14-Jan-2026
...


:: 9 वर्ष बालिका वर्ग के फाइनल में नयोनिका और किआरा की भिड़ंत; खिलाड़ियों को मिल रहे खास उपहार :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल समीकरण तय हो गए हैं। बालिका वर्ग में श्रेया अग्रवाल और लविका डोदिया ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए दो आयु वर्गों के अंतिम चार में जगह बनाई है। वहीं 9 वर्ष बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में नयोनिका नरवाले के सामने खंडवा की किआरा दासगुप्ता की चुनौती होगी। स्पर्धा के दौरान 15 वर्ष बालिका एकल क्वार्टर फाइनल में धार की लविका डोदिया ने कड़े संघर्ष के बाद नायशा पुरोहित को 18-21, 21-8, 21-12 से पराजित किया। इसी वर्ग में श्रेया अग्रवाल ने जया यादव को और तिविषा जैन ने ओमिशा मेहता को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष बालिका वर्ग में अर्ना बत्रा ने दिव्या गुर्जर को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में 21-18, 10-21, 21-19 से बाहर का रास्ता दिखाया। :: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम :: स्पर्धा के अन्य परिणामों में 15 वर्ष बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह ने अथर्व को 21-6, 21-5 से और त्रिशिर पाटीदार ने शिवांश शर्मा को 21-11, 25-23 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में मेहर आनंद ने हार्दिक को 21-6, 21-9 से और भव्य चढोकर ने शिवांश सुनेरे को 21-7, 21-10 से शिकस्त दी। 9 वर्ष बालक वर्ग में धार के लवांश पटोदिया ने एकाग्र सोनी को 15-13, 15-12 से हराकर सेमीफाइनल की राह आसान की। :: खिलाड़ियों के लिए नई पहल :: आयोजक सरताज अकादमी द्वारा पहली बार प्रत्येक प्रतिभागी को की-चेन, वर्ष 2026 का कैलेंडर, ब्रांडेड वाटर बोतल और प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क केले और पानी की व्यवस्था भी की गई है, जिसकी खेल हलकों में काफी सराहना हो रही है। सरताज अकादमी और अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के इस नए प्रयास को खेल प्रेमियों ने खूब सराहा है। :: युगल वर्ग में इनका दबदबा :: युगल मुकाबलों की बात करें तो 15 वर्ष बालिका वर्ग में जया यादव और नायशा पुरोहित की जोड़ी ने हिमांशी वर्मा और कर्णिका मिश्रा को 15-2, 15-2 से एकतरफा मुकाबले में हराया। बालक युगल में अर्णव गौर और आरुष आर्य ने अयान शर्मा और हरीत चतुर्वेदी को 15-3, 15-7 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रतिद्वंद्वी के न आने पर शिवांश शर्मा को वाक ओवर दिया गया। प्रकाश/14 जनवरी 2026