खेल
14-Jan-2026


::: ऋतिक परब के 6 विकेट और कुशाग्र की 84 रनों की जुझारू पारी भी नहीं दिला सकी जीत ::: नडियाद/इन्दौर (ईएमएस)। नडियाद (गुजरात) के गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहली पारी में 167 रनों की विशाल और महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के आधार पर महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच के अंतिम दिन महाराष्ट्र की दूसरी पारी 322 रनों पर सिमटने के बाद, मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मंगलवार के स्कोर 244/7 से आगे खेलते हुए महाराष्ट्र की टीम आज 322 रनों के स्कोर पर आउट हुई। मध्य प्रदेश के स्पिनर ऋतिक परब ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरी पारी में कुल 6 विकेट (101 रन देकर) अपने नाम किए। महाराष्ट्र की ओर से एकनाथ देवड़े ने नाबाद 125 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। उनके अलावा ओम पाटिल ने 67 रनों का योगदान दिया। कप्तान कुशाग्र का संघर्ष जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम को कप्तान कुशाग्र नागर ने ठोस शुरुआत दी। कुशाग्र ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मध्यक्रम में अंश जोशी ने भी 38 रनों का योगदान देकर संघर्ष किया, लेकिन पहली पारी की बढ़त के नियम ने मप्र की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। :: गायकवाड़ बने प्लेयर ऑफ द मैच :: महाराष्ट्र के अर्जुन गायकवाड़ को उनकी घातक गेंदबाजी (पहली पारी में 6 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मप्र के गेंदबाजों में ऋतिक परब के अलावा दूसरी पारी में नैतिक जैन ने 2 और अंश यादव व तेजस पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। ड्रॉ के बावजूद पहली पारी के स्कोर के आधार पर महाराष्ट्र ने अगले दौर में प्रवेश किया। प्रकाश/14 जनवरी 2026