नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। सिधु को महिला एकल के पहले दौर में ही वियतनाम की थुई लिन एनगुएन ने कड़े मुकाबले में 22-20, 12-21, 15-21 से हराया। सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम जीता पर वह उसे बरकरार नहीं रख पायीं और एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में हार गयीं। वहीं दूसरे और तीसरे गेम में एनगुएन ने बेहतर फिटनेस और आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर मैच पर कब्जा कर लिया। सिंधु इसी के साथ ही इस साल की शुरुाआत के दूसरे मुकाबले से ही बाहर हो गयी हैं। वह पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन सुपर 1000 में सेमीफाइनल तक में पहुंची थी पर वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। संधु से प्रशंसकों को घरेलू कोर्ट पर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की पर उनकी हार से सभी को निराशा हुई। वहीं इस जीत के साथ ही एनगुएन ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया है। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2026