मुंबई (ईएमएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘राहु केतु’ की रिलीज़ को लेकर उत्साहित अभिनेता पुलकित सम्राट एक इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक ज्योतिषी भी थी। इस ज्योतिषी ने अभिनेता पुलकित सम्राट की कुंडली का विश्लेषण करते हुए उनके करियर को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर डाली। ज्योतिषी ने बातचीत के दौरान राहु-केतु की ग्रह स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाला समय पुलकित सम्राट के लिए बेहद अनुकूल साबित हो सकता है। उनके मुताबिक, ग्रहों की चाल इस ओर इशारा कर रही है कि अभिनेता के करियर में जल्द ही एक बड़ा और अलग मोड़ आने वाला है। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में पुलकित को किसी भव्य ऐतिहासिक भूमिका में देखा जा सकता है, जो उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग होगी। अपनी भविष्यवाणी को और विस्तार देते हुए ज्योतिषी ने उस संभावित किरदार की तस्वीर भी खींची। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक भूमिका में पुलकित शाही परिधान पहने, घोड़े पर सवार और हाथ में तलवार लिए नजर आ सकते हैं। उनका मानना था कि इस तरह का किरदार पुलकित की स्क्रीन प्रेज़ेंस को और प्रभावशाली बनाएगा और उन्हें दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचने में मदद करेगा। ज्योतिषी ने यह भी जोड़ा कि लंबे बालों में पुलकित इस योद्धा अवतार में और ज्यादा जंचेंगे, जिससे उनकी छवि और दमदार हो सकती है। इस अचानक आई भविष्यवाणी पर पुलकित सम्राट पहले तो कुछ पल के लिए चौंक गए, लेकिन फिर उन्होंने अपने चिर-परिचित मज़ाकिया अंदाज़ में माहौल को हल्का कर दिया। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “वाह मैम, क्या आप मेरे सपनों में भी आ गईं?” उनकी इस प्रतिक्रिया पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। हालांकि ज्योतिषी अपने अनुमान पर पूरी तरह कायम रहीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि यह सपना आगे चलकर जरूर हकीकत बनेगा। पुलकित ने भी बातचीत के दौरान यह स्वीकार किया कि वह अपने करियर में नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों को आज़माना चाहते हैं और ऐतिहासिक भूमिकाएं उन्हें खासा आकर्षित करती हैं। इंटरव्यू के बाद से ही इंडस्ट्री और फैंस के बीच यह चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या वाकई पुलकित सम्राट किसी ऐतिहासिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बातचीत ने अभिनेता को लेकर उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है। काम के मोर्चे पर बात करें तो पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म ‘राहु केतु’ में दिखाई देंगे, जो 16 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। सुदामा/ईएमएस 15 जनवरी 2026