मुंबई (ईएमएस)। सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के हालिया बयान को लेकर तीखा हमला बोला। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रहमान के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लंबे समय से भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ा है, सिर्फ इसलिए कि वह एक भगवा पार्टी का समर्थन करती हैं। इसके बावजूद कंगना ने कहा कि उन्होंने एआर रहमान से ज्यादा पक्षपाती और नफरत से भरा इंसान नहीं देखा। उन्होंने लिखा, “डियर एआर रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।” कंगना ने आगे बताया कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए रहमान से मिलना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। कंगना ने कहा कि उन्हें बताया गया कि रहमान किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आलोचकों ने मास्टरपीस कहा और विपक्षी नेताओं ने भी इसकी तारीफ की, लेकिन रहमान ने इसे अपनी नफरत और पक्षपात के चलते नजरअंदाज किया। कंगना ने लिखा, “मुझे आपके लिए दुख होता है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जो पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसके बावजूद कंगना लगातार अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल उन्होंने किसी नए फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी बहस और विवादों वाली छवि उन्हें लगातार चर्चा में बनाए रखती है। बता दें कि एआर रहमान के हालिया बयान ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रहमान ने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने इसे समाज को बांटने वाली फिल्म बताया। इस बयान के बाद कई हस्तियों और फैंस ने अपने विचार रखे। सुदामा/ईएमएस 21 जनवरी 2026