मनोरंजन
15-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। आजकल बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने बताया कि वह दिल्ली एनसीआर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और वहां की ठंडी सुबहों का पूरा आनंद ले रहे हैं। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह कार में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह दिल्ली की सर्द हवा का लुत्फ उठाते हुए पुराने जमाने का मशहूर गीत ‘पुकारता चला हूं मैं’ सुनते दिखाई देते हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “खोसला का घोसला शूट। गुरुग्राम 5 डिग्री।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट्स में फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। जिस गीत को अनुपम खेर वीडियो में सुनते दिखे, वह 1965 की फिल्म ‘मेरे सनम’ का लोकप्रिय गाना है। इस गाने में आशा पारेख और विश्वजीत चटर्जी नजर आए थे। मोहम्मद रफी की आवाज, ओपी नय्यर का संगीत और मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे बोल इस गीत को आज भी खास बनाते हैं। अनुपम खेर का इस क्लासिक गाने के साथ शूटिंग के लिए निकलना उनके पुराने और नए सिनेमा के प्रति लगाव को भी दर्शाता है। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी, फिल्मों और शूटिंग से जुड़े अपडेट साझा करते रहते हैं। इससे पहले भी वह ‘खोसला का घोसला 2’ को लेकर कुछ पोस्ट कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। खास बात यह है कि ‘खोसला का घोसला 2’ उनके करियर की 550वीं फिल्म बताई जा रही है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। ‘खोसला का घोसला’ की पहली किस्त साल 2006 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दिबाकर बैनर्जी के निर्देशन में बनी इस डार्क कॉमेडी फिल्म में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, रणवीर शौरी, विजय पाठक और प्रवीण डबास जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और समय के साथ एक कल्ट क्लासिक बन गई। अब ‘खोसला का घोसला 2’ उसी कहानी को आगे बढ़ाने वाली है, जिसमें परिवार, प्रॉपर्टी और हास्य का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इस बार फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 15 जनवरी 2026