मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहलू साझा किया है। उन्होंने कल अपनी बेटी वामिका के पांचवें जन्मदिन के मौके पर मातृत्व की यात्रा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मां बनना इंसान को उन तरीकों से बदल देता है, जो वास्तव में मायने रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मातृत्व के बाद पहले जैसा बने रहने की कोई जरूरत नहीं होती। उनके शब्दों में झलकता है कि मां बनने के साथ जिम्मेदारियां ही नहीं, बल्कि जीवन को देखने का नजरिया भी पूरी तरह बदल जाता है। अभिनेत्री के मुताबिक, वामिका की जिंदगी के हर छोटे पल—चाहे वह उसकी पहली मुस्कान हो, पहला कदम हो या साथ में बिताया गया कोई साधारण सा समय—उनके लिए बेहद खास और अनमोल है। अनुष्का का यह पोस्ट न सिर्फ भावनात्मक है, बल्कि उन महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है जो मातृत्व के बाद खुद को नए सिरे से खोजने की कोशिश करती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स ने इस पोस्ट को खूब सराहा और अनुष्का की सोच की तारीफ की। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि अनुष्का ने मां बनने के अनुभव को बेहद सच्चे और सरल शब्दों में बयां किया है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय कपल्स में गिना जाता है। विराट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं और दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात में वह काफी घबराए हुए थे और माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने अनुष्का को एक जोक सुनाया था। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का और विराट ने दिसंबर 2017 में इटली में बेहद निजी समारोह में शादी की। 2021 में कपल ने बेटी वामिका का स्वागत किया और फरवरी 2024 में उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ। सुदामा/ईएमएस 15 जनवरी 2026