नवी मुंबई (ईएमएस) । गुजरात जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने माना है कि मुम्बई के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल मुकाबले में मिली हार के बाद भी उनकी टीम का हौंसला कम नहीं हुआ है और वह आगे के मुकाबलों के लिए तैयार है। क्लिंगर ने स्वीकार किया कि पिछले मैच में खराब फील्डिंग से भी उनकी टीम को टीम को नुकसान हुआ था। गुजरात जायंट्स को डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन में मुम्बई के खिलाफ मुकाबले के साथ ही पहली हार का सामना करना पड़ा हैं। टीम ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत के तीन बार कैच छोड़ जो उसे भारी पड़े। हरमनप्रीत ने इस मैच में नाबाद अर्धशतक लगाया। क्लिंगर ने कहा कि टीम ने लगातार अच्छा खेला पर अंत में हालात बिगड़ गये। क्लिंगर ने मैच के बाद कहा, हमने पहले कुछ मैचों में बहुत अच्छी फील्डिंग की थी। पहले 14-15 ओवरों में हमने काफी अच्छी फील्डिंग की पर आखिरी पांच-छह ओवरों में काफी कैच गिरे। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी गलतियां महंगी होती हैं पर कहा कि उनके खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा, जब आप हरमनप्रीत जैसी अच्छी खिलाड़ी को तीन मौके देते हैं तो जीतना कठिन होता है पर हमारे प्रयास और ट्रेनिंग पर सवाल नहीं उठाये जा सकते। हमारी फील्डिंग कोच सारा टेलर और बाकी सभी कोचों के साथ खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं।क्लिंगर ने कहा, प्रयास करने में कोई परेशानी नहीं है। जब आप अच्छे खिलाड़ियों को ड्रॉप करते हैं, कैच छोड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, और इसलिए यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करते रहेंगे। हमने अपनी फील्डिंग पर बहुत कड़ी मेहनत की है और हमने दो अच्छे प्रदर्शन किए हैं, और शायद एक प्रदर्शन ऐसा रहा जो हमारे सर्वश्रेष्ठ स्तर का नहीं था।इससे पहले, गुजरात जायंट्स ने अपने बैटिंग ऑर्डर में एक टैक्टिकल बदलाव किया, जब ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में लगी हाथ की चोट के कारण बाहर हो गईं। अनुष्का के न होने पर, कनिका आहूजा को नंबर 3 पर प्रमोट किया गया, जो एक बड़ा बदलाव था क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में नंबर 8 पर बैटिंग की थी और सीजन के पहले मैच में नहीं खेली थीं। गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2026