खेल
15-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम अगले माह 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले टेनिस डेविस कप टेनिस 2026 क्वालिफायर्स में नीदरलैंड का मुकाबला करेगी। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम में अनभवी खिलाड़ी सुमित नागल के अलावा युकी भांबरी, करण सिंह और दिग्विजय सिंह को शामिल किया गया है। भांबरी, नागल और करण को मुख्य टीम में जबकि दिग्विजय को रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। नागल के साथ ही करण सिंह और धक्षिणेश्वर सुरेश एकल मुकाबलों में उतरेंगे। वहीं , अनुभवी युकी भांबरी और रित्विक बोल्लीपल्ली युगल में उतरेंगे। करण ने पिछले साल विश्व ग्रुप प्ले-ऑफ में टोगो के खिलाफ डेविस कप में अपने पहले ही मुकाबले में जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पिछले साल सितंबर में स्विट्ज़रलैंड के बिएल में खेले गए डेविस कप 2025 विश्व ग्रुप मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज कर 2026 क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी , जिसमें नागल ने दो मुकाबले जीतकर अहम भूमिका निभाई थी। टीम इस प्रकार है खिलाड़ी: सुमित नागल, करण सिंह, युकी भांबरी, धक्षिणेश्वर सुरेश, रित्विक बोल्लीपल्ली रिज़र्व: आर्यन शाह, अनिरुद्ध चंद्रशेखर, दिग्विजय सिंह गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2026