जमैका (ईएमएस) पिछले कुछ समय में वेस्टइडीज की टीम का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में भी लगातार नीचे आया है। जिसको देखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अब एक बार फिर अनुभवी खिलाड़िकों को टी20 विश्वकप के लिए टीम से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। टी20 विश्वकप अगले माह भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करने के तहत ही बोर्ड ने आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन से संपर्क कर संन्यास से वापसी की अपील की है हालांकि पूरन ने इंकार कर दिया। क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकॉम्ब ने कहा कि पूरन अपने फैसले से संतुष्ट हैं और उन्होंने हाल ही में भी यही संकेत दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते। पूरन टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और अनुभव टीम के लिए अहम हथियार था। ऐसे में विश्व कप से पहले उनका टीम से बाहर होना टीम के लिए करारा झटका है। बोर्ड ने पूरन के अलावा ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों से भी संपर्क किया है। हालांकि इनको टीम प्रबंधन से जुड़ने को कहा था। बासकॉम्ब के अनुसार, टी20 विव कप के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाता है, ऐसे में टीम प्रबंधन का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को लंबे समय तक घर से दूर रहना पड़ेगा। यही वजह है कि कई खिलाड़ी इस भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं। वेस्टइंडीज टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी अंतिम टीम घोषित नहीं की है। गिरजा/ईएमएस 15 जनवरी 2026