- कांजी हाउस भेजे गए 10 घुमंतू मवेशी कटनी (ईएमएस)। नगर में नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी द्वारा हांका गैंग को सक्रिय किया जाकर सार्वजनिक मार्गों एवं व्यस्त चौराहों पर आवागमन में बाधा बन रहे घुमंतू मवेशियों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि सुगम आवागमन व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन रोड मुख्य चौराहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, सहित बरगवां ओवर ब्रिज के नीचे आवारा रूप से विचरण कर रहे 10 मवेशियों को सुरक्षित रूप से पकड़कर वाहन के माध्यम से अमीरगंज कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही की गई। निगम प्रशासन द्वारा घुमंतू मवेशियों को पकड़ने हेतु संचालित किए जा रहे अभियान से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू मवेशियों को खुले में न छोड़ें एवं शहर की सफाई एवं आवागमन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। ईएमएस / 15 जनवरी 26