क्षेत्रीय
15-Jan-2026


- 9 वाहन चालकों पर की 3 हजार रुपये का चालानी कार्यवाही कटनी (ईएमएस)। नगर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम कटनी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सार्थक प्रयास किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में बुधवार को स्टेशन रोड मुख्य मार्ग में चलाए गए अभियान के दौरान नो-पार्किंग जोन में अनधिकृत रूप से खड़े कुल 9 वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों पर 3 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई प्रमुख मार्गों एवं व्यस्त क्षेत्रों में की गई, जहां अनधिकृत पार्किंग के कारण यातायात बाधित हो रहा था। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए भविष्य में उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुविधा एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी संयुक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। ईएमएस / 15 जनवरी 26