अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के मिनियापोलिस शहर में एक ऑपरेशन के दौरान आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) एजेंट ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। जो वेनेजुएला का नागरिक बताया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आईसीई की टीम एक लक्ष्य से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, तभी उस शख्स ने फावड़े से एक अधिकारी पर हमला कर दिया। सेल्फ डिफेंस में एजेंट ने गोलियां चला दी, जिसके बाद संदिग्ध भागकर एक घर में छिप गया। शुरुआती खबरों में फायरिंग की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि संदिग्ध को गोली लगी है। घायल शख्स की पहचान वेनेजुएला के नागरिक के रूप में हुई है और वह इलाज के बाद स्थिर है। घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। यह घटना उस वक्त हुई, जब आईसीई अधिकारी एक संदिग्ध से पूछताछ या संपर्क करने पहुंचे थे। चश्मदीदों और शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक संदिग्ध ने सहयोग करने के बजाय वहां मौजूद एक फावड़ा उठा लिया और अधिकारियों पर हमला कर दिया। हमले की कोशिश के तुरंत बाद जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई गईं। सिराज/ईएमएस 15जनवरी26 ----------------------------------