- चोरी की गई एक्टिवा गाड़ी का ही आरोपी ने गणेश मंदिर चोरी में किया था उपयोग गुना (ईएमएस)। गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संवेदनशील, सशक्त एवं कुशल नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार सख्त कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम द्वारा बजरंगगढ़ रोड़ स्थित गणेश मंदिर से चोरी की बारदात का त्वरित एवं सफल खुलासा करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है । साथ ही मठकरी कॉलोनी से चोरी हुई एक्टिवा गाड़ी को भी बरामद किया गया है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 08 जनवरी 2026 की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा बजरंगगढ़ रोड़ स्थित गणेश मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चाँदी के दो छत्र एवं पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई थीं । इस संबंध में मंदिर के पुजारी अर्जुन मिश्रा निवासी वीरेन्द्र नगर गुना की रिपोर्ट पर गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/26 धारा 305(डी), 331(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा मंदिर से चोरी के अज्ञात आरोपी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं संपूर्ण माल की बरामदगी हेतु गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी में पुलिस के निरंतर सूचना संकलन एवं प्रभावी तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चत कर उसकी सरगर्मी से तलाश की गई । जिसके परिणाम स्वरूप गत दिनांक 14 जनवरी 2026 को आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर गुना कोतवाली पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए मात्र पांच दिन के भीतर ही आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेश सेन पुत्र रमेश सेन उम्र 27 वर्ष निवासी वृद्धाश्रम के पास नानाखेड़ी थाना कैंट गुना को एक एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमपी08एमजी5961 सहित गिरफ्तार लिया गया । पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मेन्द्र सेन ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 08 जनवरी की रात गणेश मंदिर से चाँदी के दो छत्र, पीतल की एक थाली एवं पीतल की छोटी-छोटी 15 घंटियाँ चोरी की थीं । साथ ही उसने बताया कि मंदिर में चोरी करने से पहले दिनांक 08 जनवरी 2026 को ही उसने गुना की मटकरी कॉलोनी में एक मकान की गैलरी में रखी एक्टिवा गाड़ी चोरी की थी और रात में चोरी की गई इसी एक्टिवा गाड़ी से गणेश मंदिर में चोरी करने गया था । गौरतलब है कि दिनांक 08 जनवरी 2026 को मठकरी कॉलोनी से एक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमपी08एमजी5961 के चोरी होने की फरियादी राजीव जैन निवासी मटकरी कॉलोनी गुना की रिपोर्ट पर गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/26 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था । पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र सेन के कब्जे से गणेश मंदिर से चोरी चाँदी के दो छत्र, पीतल की एक थाली एवं पीतल की छोटी-छोटी 15 घंटियाँ कीमती 75,000/- रूपये एवं मठकरी कॉलोनी से चोरी एक्टिवा गाड़ी कीमती 30,000/-रूपये सहित कुल 1,05,000/-रूपये का माल जप्त किया गया है । आरोपी धर्मेन्द्र सेन के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर उसके विरुद्ध पूर्व में भी कैंट थाने में चोरी के दो अपराध (आप.क्र. 453/20 एवं 514/20 धारा 457, 380 भादवि) पंजीबद्ध पाए गए हैं । पुलिस की इस तत्पर और सफल कार्यवाही में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, सउनि महेश लकड़ा, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शहवाल खान, प्रधान आरक्षक रंजीत रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दिगलेश धाकड़, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक नीरज रघुवंशी, आरक्षक अनिल रघुवंशी, आरक्षक महेश दिवाकर, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, सैनिक रंजीत समर एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव व आरक्षक भूपेन्द्र खटीक का उल्लेखनीय योगदान रहा है । गुना पुलिस की यह तत्पर और सशक्त कार्यवाही आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है । गुना पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा । जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गुना पुलिस पूर्ण प्रतिबद्धता और सजगता के साथ कार्य कर रही है ।-( सीताराम नाटानी)