राज्य
15-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। मझौली थानांतर्गत ग्राम पटोरी में समय से पहले जन्मी एक नवजात बच्ची की घर में हुई मौत के बाद परिजनों ने उसे दफना दिया। बच्ची के पिता ने बच्ची की मौत के लिए मझौली अस्पताल में डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगने के बाद बच्ची को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। मझौली पुलिस ने बताया कि ग्राम पटौरी निवासी राजेश भूमिया की पत्नी रोशनी भूमिया ने गत 17 दिसंबर की मेडीकल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची का नाम नमामि रखा गया। बच्ची का समय से पूर्व जन्म होने के कारण वह कमजोर थी। तीन जनवरी को परिजन बच्ची नमामि को छुट्टी कराकर घर घर ले गये। 6 जनवरी को गांव की आंगन बाड़ी की सएचओ रिया राय ने बच्ची नमामि को मझौली अस्पताल में दिखाने कहा जहां 8 जनवरी को रोशनी नमामि को दिखाने मझौली अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने नमामि को चेक कर एक बोतल चढ़ाई थी और उसे मेडीकल रिफर कर दिया। अस्पताल से रोशनी अपनी बेटी को घर ले गई। जहां ९ जनवरी को नमामि की मौत हो गई। नमामि के शव को परिजनों ने दफना दिया। इसके बाद राजेश भूमिया ने थाने पहुंचकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस की मौजूदगी में नमामि के शव को कब्र से निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।