राज्य
15-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। जीव दया और गो रक्षा, गो सेवा सबसे बड़ा धर्म है, पर वर्तमान में निरीह प्रणियों और गो वंश पर अत्याचार और गो वध के विरोध में जैन समाज की महिलाओं के समूह फुलवारी की सदस्यों ने भगवान महावीर और आचार्य विद्या सागर महाराज के चित्र हाथ में लेकर नमोकार महा मंत्र और भक्तामर का पाठ कर सभी के मंगल मय जीवन की कामना ओर गो रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की। समाज की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती सुधा जैन के निवास पर सभी ने क्षेत्र में आसपास घूम रही गौमाता के सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर फुलवारी समूह की श्रीमती शीला पांड्या, पुष्पा जैन, श्रीमती रश्मि जैन, मीना जैन , अंजलि जैन, कविता जैन , मंजू जैन, नीलिमा जैन, प्रमिला रजनीश, प्रवीना रेखा जैन, साधना जैन, रजनी जैन , शशि जैन आदि मौजूद थी। अंशुल जैन/ 15 जनवरी, 2026