खेल
15-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में हार के साथ ही बाहर हो गये हैा। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहे श्रीकांत को पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव ने 21-14, 17-21, 21-17 से पराजित किया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की पर वह इस लय को बनाये नहीं रख पाये। इससे फ्रांसीसी खिलाड़ी पोवोव ने अगला मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं प्रणय को आठवीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यियू ने 18-21, 21-19, 21-14 से हराया। इस मैच में प्रणय पहला गेम जीत गये पर इसके बाद अगके दो गेम यियू ने जीतकर बाजी पलट दी। दूसरी ओर महिला एकल में भारत की मालविका बंसोड़ भी हार के साथ ही बाहर हो गयीं। बंसोड़ को पांचवीं वरीयता प्राप्त हान युई ने 21-18, 21-15 से पराजित किया। ईएमएस 15 जनवरी 2026