खेल
15-Jan-2026
...


:: 17वीं योनेक्स सनराइज बैडमिंटन स्पर्धा : श्रेया अग्रवाल ने शीर्ष वरीय अर्ना बतरा को हराकर किया बड़ा उलटफेर :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी के तत्वावधान में अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद तिविषा जैन और हर्षवर्धन सिंह ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीन-तीन अलग-अलग आयु वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर खिताबी हैट्रिक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं मेहर आनंद और श्रेया अग्रवाल भी दो-दो वर्गों के फाइनल में पहुँचने में सफल रहे। स्पर्धा का सबसे बड़ा उलटफेर 17 वर्ष बालिका एकल में देखने को मिला, जहाँ श्रेया अग्रवाल ने पहले क्रम की अर्ना बतरा को मैराथन मुकाबले में 29-27, 21-13 से पराजित किया। इसी तरह 13 वर्ष बालिका वर्ग में तिविषा जैन ने शीर्ष वरीयता प्राप्त ओमिशा मेहता को 18-21, 21-11, 21-18 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। 15 वर्ष बालिका वर्ग में भी तिविषा ने दूसरी वरीयता प्राप्त रिद्धिमा सूद को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से बाहर का रास्ता दिखाया। :: इनके बीच होंगे खिताबी मुकाबले :: स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में अब खिताबी भिड़ंत तय हो गई है। 11 वर्ष बालक वर्ग में धार के वंश गर्ग का सामना अदविक जैन से होगा, जबकि 13 वर्ष बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह और अर्णव गौर आमने-सामने होंगे। 15 वर्ष बालक वर्ग में हर्षवर्धन सिंह के सामने रोशन जिबिन की चुनौती होगी। वहीं 17 वर्ष बालक एकल में मेहर आनंद और आर्जव मरघदे के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी। :: युगल वर्ग में भी रोमांच चरम पर :: बालक युगल (17 वर्ष) के फाइनल में मेहर आनंद व हर्षवर्धन सिंह की जोड़ी का मुकाबला शौर्य प्रताप सिंह बैंस व भव्य चढोकर से होगा। बालिका युगल (15 वर्ष) में अद्वितीया शर्मा व गिरिजा जाधव की भिड़ंत रिद्धिमा सूद व तिविषा जैन से तय हुई है। सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को नकद इनामी राशि और आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रकाश/15 जनवरी 2026