- क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराएं - कमिश्नर - कमिश्नर ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज दमोह की प्रगति की समीक्षा की - सेतु निर्माण कार्य की धीमी गति पर कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी सागर (ईएमएस)। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में अप्रारंभ निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सागर संभाग में ऐसे सभी स्वीकृत निर्माण कार्य जो अप्रारंभ हैं, ऐसे कार्यों को सभी प्रक्रिया पूर्ण कराकर शीघ्र प्रारंभ कराएं और समय-सीमा में पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सागर जिले में वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज लोक निर्माण विभाग, पीआईयू विभाग, सेतु निर्माण विभाग एवं अन्य निर्माण विभागों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज दमोह के भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज दमोह के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने लोक शिक्षण विभाग द्वारा कराए जा रहे स्कूल भवनों और शासकीय भवनों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल भवनों और अन्य शासकीय भवनों का निर्माण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में स्कूल भवनों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि स्कूल भवनों का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए। बैठक में सेतु निर्माण विभाग द्वारा सागर संभाग में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सेतु निर्माण विभाग के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सेतु निर्माण के कार्य सागर संभाग में समय-सीमा में करना सुनिश्चित कराएं। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सेतु निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। निखिल सोधिया/ईएमएस/15/01/2026