क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- अबान को इंदौर और युवती को पकड़ा था भोपाल पुलिस ने भोपाल(ईएमएस)। भोपाल में स्थित सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के संचालक को इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस ने ड्रग तस्करी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। सूत्रो के मुताबिक पुलिस जॉच में सामने आया है, की वो थार जीप से भोपाल-इंदौर के पब और लाउंज में ड्रग सप्लाई करता था। और उसके लिए लड़कियां भी पैडलर का काम करती थीं। आरोपी अबान शकील इंदौर में ड्रग डिलीवरी देने के इंतजार में था। अबान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पहली बार भोपाल के एक जिम में ड्रग का डोज लिया था। इसके बाद ड्रग तस्करी का काम करने लगा। 3 जनवरी को इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि अबान शकील कनाडिया में नशीले पदार्थों की खेप लेकर आने वाला है। मुखबिर के बताए रोड पर घेराबंदी कर पुलिस ने अबान की थार को रोक लिया। तलाशी में 5.5 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। पुलिस की नजरो से बचने के लिये वह ड्रग सप्लाई के लिए खुद की ही थार जीप का उपयोग करता था। अबान कोहेफिजा इलाके में बनी करोड़ों रुपए कीमत की कोठी में रहता है। उसका भोपाल के क्लब और लाउंज में आना-जाना भी था। इंदौर पुलिस को उसने बताया कि उसे ड्रग्स बाबा ने दी थी। भोपाल का ड्रग पैडलर बाबा पार्टी और पब में नशा करने वालों को ड्रग्स मुहैया कराता है। एक पार्टी के दौरान एक पब में उसकी बाबा से पहचान हुई थी। अबान के मोबाइल में बाबा और उसके बीच वाट्सएप चैट भी मिली है। वहीं इससे पहले 15 नवंबर 2025 को भोपाल की टीला जमालपुरा पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में अक्सा खान (25) को उस समय पकड़ा था, जब वह ग्राहक के इंतजार में इस्लामी गेट के पास खड़ी थी। अक्सा के कब्जे से 9 ग्राम एमडी और 1.52 लाख रुपए का मोबाइल जब्त किया गया है। अक्सा भी कोहेफिजा में ही 5-2 चित्रांश अपार्टमेंट में रहती है। फिलहाल भोपाल सेंट्रल जेल में है। सूत्रों के मुताबिक अक्सा, अबान के एक ही इलाके में रहने और दोनो के ड्रग पैडलर के तौर पर काम करने को लेकर पुलिस का शक गहरा गया है। अक्सा उर्फ आसिया खान का भी अबान की तरह ही शहर के अलग-अलग हुक्का लॉज पर उठना-बैठना था। शक है की दोनो एक ही गिरोह से जुड़े है, और युवती अबान के लिये काम करती थी। इस इनपुट पर भोपाल पुलिस ने अबान के लोकल नेटवर्क की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 15 जनवरी