राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को अपने उन दो विधायकों के खिलाफ एक्शन लिया है जिनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई थी। बीजद के जिन दो विधायकों को पार्टी से निलंबित किया गया है उनमें अरविंद महापात्रा और सनातन महाकूद शामिल हैं। यह कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के माध्यम से घोषित की गई। दोनों विधायकों को पार्टी लाइन का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता के आरोपों के कारण निलंबित किया गया है। बीजद ने इस आदेश की एक प्रति ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष को भी भेजी है, ताकि विधायी प्रक्रिया के तहत इस निलंबन की औपचारिक जानकारी दर्ज की जा सके। सुबोध/१५-०१-२०२६