ज़रा हटके
16-Jan-2026
...


न्यूयार्क (ईएमएस)। विदेशों में कम उम्र में दादी-नानी बन जाना असामान्य नहीं है, लेकिन भारतीयों के लिए यह उम्र चौकाने वाली है। अमेरिका की रहने वाली एक महिला महज 38 साल की उम्र में नानी बन गई। ब्रिटनी नाम की इस अमेरिकी महिला ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। ब्रिटनी और उनकी बेटी की शक्ल-सूरत इतनी मिलती-जुलती है कि ज्यादातर लोग यह पहचान ही नहीं कर पा रहे कि मां कौन है और बेटी कौन। दोनों के सुनहरे बाल, चेहरे की बनावट और मुस्कान लगभग एक जैसी है। तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं यही सवाल कर रही हैं कि आखिर इनमें से बेटी कौन है। ब्रिटनी ने बताया कि वह सिर्फ 18 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था। वक्त इतनी तेजी से बीत गया कि अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है और खुद मां बन गई है। इसी वजह से ब्रिटनी 38 साल की उम्र में नानी बन गईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउं पर मां-बेटी की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें दोनों की जबरदस्त समानता साफ नजर आती है। ब्रिटनी चार बच्चों की मां हैं और परिवार के साथ अपनी जिंदगी के खास पलों को खुलकर साझा करती रहती हैं। अपने एक पोस्ट में ब्रिटनी ने भावुक अंदाज में लिखा, “एक पल आप 19 साल की होती हैं और अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए होती हैं, और अगले ही पल आप अपनी 20 साल की बेटी के साथ समय बिता रही होती हैं।” उनकी इस बात ने सोशल मीडिया यूजर्स को छू लिया। कई लोगों ने इसे जिंदगी की तेजी से बदलती तस्वीर बताया। कमेंट सेक्शन में लोगों की हैरानी साफ झलक रही है। कोई पूछ रहा है कि इनमें से बेटी कौन है, तो कोई 38 साल की उम्र में नानी बनने को चौंकाने वाला बता रहा है। ब्रिटनी की वायरल तस्वीरों के बाद उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं। लोग न सिर्फ उनकी कहानी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि उनकी जवां त्वचा का राज भी जानना चाहते हैं। ब्रिटनी अपने ब्यूटी सीक्रेट्स छुपाती नहीं हैं। वह अपने मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में खुलकर बताती हैं। उनका कहना है कि वह रात में गालों पर वैसलीन लगाती हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। सुदामा/ईएमएस 16 जनवरी 2026