16-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बल्लेबाज अमन मोखाड़े के तेजी से बनाये शतक की सहायता से विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अमन ने 138 रनों की पारी खेली। अमन की इस पारी से विदर्भ ने तय ओवरों के पहल ही मैच जीत लिया। अमन बल्लेबाजी के साथ ही अमन लेग ब्रेक स्पिन बॉलिंग भी करते हैं। अमन ने घरेलू सीजन 2025-26 में विदर्भ की ओर से ढ़ेरों रन बनाकर भारतीय टीम में प्रवेश की दावेदारी की है। विजय हजारे ट्रॉफी से पहले अमन ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में भी 3 शतक लगाकर 96.16 की औसत से 577 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने लिस्ट ए में भी अपनी टीम की ओर से जबरदस्त खेल दिखाया है। अमन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अबतक विदर्भ की ओर से कुल 9 मैचों में से 5 में शतक लगाये हैें। अमन ने इस सत्र के अपने पहले मैच में ही 110 रन बनाये थे। वहीं . दूसरे मैच में उन्होंने 82 रन बनाए। इस पूरे टूर्नामेंट में अमन ने अब तक उन्होंने सेमीफाइनल मैच तक विदर्भ के लिए 781 रन बनाकर कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ दिया है। पडिक्कल के नाम 721 रन हैं। इसी के साथ ही अमन लिस्ट ए में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गिरजा/ईएमएस16 जनवरी 2026