16-Jan-2026
...


ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश में क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक नजमुल इस्लाम के वित्तीय प्रुमख के पद से इस्तीफे के बाद भी क्रिकेटरों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। क्रिकेटरों ने नजमुल की अपमानजनक टिप्पणियों की आलोचना करते हुए उनसे सार्वजनिक रुप से माफ मांगने की मांग की है। इससे पहले बीसीबी ने नजमुल को अपनी वित्त समिति के प्रमुख पद से भी हटा दिया था। इसके बाद भी क्रिकेटरों की नाराजगी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने साफ कहा है कि नजमुल को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी होगी। इसके बाद ही खिलाड़ी खेलने के लिए उतरेंगे। इससे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मुकाबले भी रुक गये हैं। गत दिवस क्रिकेटरों के बहिष्कार के कारण दोनो मैचों को स्थगित करना पड़ा था। नजमुल को बीसीबी की वित्तीय कमिटी के चेयरमैन पद से तो हटा दिए गए हैं पर वह अभी भी बोर्ड निदेशक के पद पर अभी भी बने हुए हैं पर माना जा रहा है कि क्रिकेटरों के बहिष्कर को देखते हुए उन्हें इस पद से भी हटाया जाना तय है। वहीं क्रिकेटर्स वेल्फेयर असोसिएशन ऑफ बांग्लादेश ने कहा है कि नजमुल के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद ही वे खेलने लौटेंगे। गौरतलब है कि नजमुल ने टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने से इंकार करते हुए कहा था कि खिलाड़ियों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस बयान से खिलाड़ी बेहद नाराज हुए और उन्होंने इसे अपना अपमान माना है। बीसीबी ने नजमुल को इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। बीसीबी ने कहा, ‘ बोर्ड आपत्तिजनक टिप्पणियों पर अपनी ओर से खेद जताता है। बीसीबी इन टिप्पणियों से हुई चिंता को स्वीकार करता है और पेशेवरपन, क्रिकेटरों के प्रति सम्मान और क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने वाले मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’ बोर्ड ने कहा कि नजमुल के खिलाफ पहले ही औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। नजमुल ने इससे पहले पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ बताया था जब उन्होंने भारत के साथ गतिरोध को संयम से संभालने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि आज लिए गए फैसलों का असर 10 साल तक दिखेगा। खिलाड़ियों ने नजमुल के बयान की कड़ी निंदा की थी। ईएमएस 16जनवरी 2026