नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम गये हैं। खेल मंत्रालय ने मिशन ओलंपिक सेल के नए कोच जय चौधरी के साथ उनके 32 दिवसीय इस शिविर को मंजूरी दी है। नीरज ने पिछले सप्ताह ही चेक गणराज्य के जान जेलेजनी के साथ अपना कोचिंग करार तोड़ दिया था। इसके बाद वह कोच के तौर पर जय के साथ जुड़ गये थे। एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज पांच फरवरी तक पोटचेफस्ट्रूम में ही रहेंगे। गौरतलब है कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल एलीट खिलाड़ियों के लिए ये योजना शुरु की गयी है ताकि वह बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें। अभ्यास शिविर के लिए नीरज के साथ फिजियोथेरेपिस्ट इशान मारवाहा भी गये हैं। इस अभ्यास सत्र का लक्ष्य इस साल होने वाली प्रमुख प्रतियोगिताओं एशियाई खेलों के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खिलाड़ियों की तैयारियों को बेहतर बनाना है। नीरज पिछले साल मांसपेशी में खिंचाव के कारण दोहा डाइमंड लीग में 90 मीटर से अधिक भाला नहीं फेंक पाये थे। अब नीरज मई में दोहा डाइमंड लीग में अपने 2026 सत्र की शुरुआत करेंगे। ईएमएस 16 जनवरी 2026