नई दिल्ली (ईएमएस)। एलटीआई माइंडट्री को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से इंसाइट 2.0 परियोजना का ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत भारत के राष्ट्रीय कर विश्लेषण मंच का आधुनिकीकरण किया जाएगा और इसे एआई-संचालित प्रणाली में परिवर्तित किया जाएगा। परियोजना का कुल मूल्य लगभग 3,000 करोड़ रुपये है और इसे सात वर्षों में पूरा किया जाएगा। यह मंच नीति-निर्माताओं को वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा, जिससे कर प्रशासन और नीति निर्माण में तेजी और पारदर्शिता आएगी। एलटीआई माइंडट्री के डिजिटल बदलाव और एआई समाधान में नेतृत्व को भी यह परियोजना मजबूत बनाएगी। इंसाइट 2.0 से भारत का कर प्रशासन स्मार्ट, डेटा-सक्षम और भविष्य की चुनौतियों के अनुकूल बनेगा। सतीश मोरे/16जनवरी ---