क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के सहयोग से 13 जनवरी 2026 को महाकोशल चेम्बर हॉल जबलपुर में एक प्रभावी कार्यशाला का आयोजन कियाद्य कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के एमएसएमई व्यवसायों के बीच नेशनल पेंशन सिस्टम के बारे में जागरूकता बढ़ाना था द्य नेशनल पेंशन सिस्टम एमएसएमई कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के लिए कई लाभ देता हैए जैसे कि नौकरी और स्थान बदलने पर पोर्टेबिलिटी अवकाश के बाद भी पेंशन का स्थानान्तर योगदान में लचीलापनए नियमित फंड प्रबंधन से स्थायी वृद्धि और कर संबंधी महत्वपूर्ण लाभ कर्मचारियों को एक सार्थक रिटायरमेंट कोष जमा करने में सक्षम बनाता है, जिससे उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा और सम्मान बढ़ता है द्य अपने समापन उद्बबोधन में चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में संदर्भ प्रस्तुत किए गए जिनमें के के सहायक प्रबंधक पीयूष किशोर तिड़के ने फायदों पर विस्तार से बताया साथ ही अनौपचारिक पेंशन कवरेज देने के महत्व पर जोर दिया ताकि सामाजिक सुरक्षा और कार्यवल की स्थिरता बढ़ सके। कार्यशाला में नामांकन की प्रक्रियाएं पहुंच सुनिश्चित करने में केंद्रों की भूमिका और पेंशन लाभों के कर्मचारी प्रतिधारण और उद्यम विकास पर व्यावहारिक प्रभाव जैसे विषयों पर विस्तृत सत्र हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पूछताछ की। मुख्य वक्ताओं में विनीत कुमार राजक, संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग, जबलपुर, मध्यप्रदेश सरकार, अरुण कुमार जैन, सदस्य, सुबोध कुमार जैन, सदस्य और रवि गुप्ता, अध्यक्ष, महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, जबलपुर रहे। सत्रों का संचालन अनिरुद्ध दुबे, सहायक रेजिडेंट डायरेक्टर, मध्य प्रदेश एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर मानसेवी मंत्री अखिल मिश्र ने किया। कार्यशाला का लक्ष्य एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में पहुंच बढ़ाने का है ताकि लाखों कामगारों के लिए आर्थिक समावेशन और दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम ने संरचित रिटायरमेंट प्लानिंग की आवश्यकता और एमएसएमई के लिए फायदों पर चर्चा करने का मंच प्रदान किया। कार्यशाला का समापन एमएसएमई पेंशन प्लानिंग को टिकाऊ व्यवसायिक विकास और कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक रणनीतिक निवेश के सन्देश के रूप में संपन्न हुआ और अपने सदस्यों को वित्तीय मजबूती और सामाजिक सुरक्षा अपनाने के लिए समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। शंकर नागदेव, समीर पाल, दीपक जैन, सुधीर सोनकर, विजय गुप्ता संतोष यादव, राकेश गिदरोनिया, उमेश परमार, मनीष केसरी, अनूप अग्रवाल, प्रदीप विश्वारी, जय रोहाणी, गौरव गुप्ता, राजेंद्र सूद, आभा की विशेष उपस्थिति रही। सुनील साहू / मोनिका / 16 जनवरी 2026/ 2.19