- भारतीय सेना दिवस पर भरा देशभक्ति से माहौल बिलासपुर (ईएमएस)। मां भारती को समर्पित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के द्वितीय चरण के अंतर्गत भारतीय सेना दिवस पर 15 जनवरी को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर और कृषि महाविद्यालय लोरमी-मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण की अभिव्यक्ति है। बी.एससी. (कृषि) प्रथम वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह ने वंदे मातरम का भावपूर्ण वाचन कर गीत के अर्थ को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने सामूहिक स्वर में वंदे मातरम का गायन किया, जिससे महाविद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। कार्यक्रम में डॉ. एस.एल. स्वामी (अधिष्ठाता, लोरमी–मुंगेली), डॉ. एस.के. वर्मा (मुख्य वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र), डॉ. गीत शर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक) सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। आयोजन ने प्रतिभागियों में राष्ट्रीय चेतना और एकता की भावना को और अधिक मजबूत किया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 16 जनवरी 2026