क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


- एयरपोर्ट अथॉरिटी पहुंची थाने जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर में इस समय सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा दी। सामने आये इस वीडियो में हवाई जहाज जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर लैंड करते ‎दिखाया गया। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि पायलट को रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। यहां यह वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना का खंडन करते हुए मामला पुलिस को सौंप दिया है। खमरिया पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। यह वीडियो एआई से जनरेट किया जाना बताया जा रहा है। एआई जनरेटेड वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन दिखाया गया है। जहां ट्रैक पर इंजन खड़ा हुआ है और उसके बगल से एक बड़ा हवाई जहाज भी खड़ा है। दोनों में लगभग टक्कर दर्शित हो रहा है। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज तक कभी ऐसा नहीं देखा गया कि जहाज सीधे पटरियों पर लैंड हुआ होगा। सब लोग हैरान हैं, 14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक बता रहा है कि रेलवे स्टेशन में अदभुत घटना हो गई है। एक यात्री विमान लैंडिंग करते हुए रेलवे ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर है और लोगों को दूर रखा जा रहा है। पायलट का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाया और रेलवे स्टेशन पर लैंड करना पड़ा। यहां जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर पांडे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मामला सौंप दिया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि लाइक और व्यू पाने के लिए ऐसा कुछ न करें, जो लोगों को परेशानी में डाल दे। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो न बनाएं और उन्हें इंस्टाग्राम, वेबसाइट या अन्य प्लेटफॉर्म पर न डालें। अशिक्षित लोगों के लिए यह वीडियो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होते हैं। अजय पाठक / मोनिका / 16 जनवरी 2026/ 2.41