- आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध नरसिंहपुर(ईएमएस)।. कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशों के परिपालन में और जिला आबकारी अधिकारी श्री बृजेन्द्र कोरी के मार्गदर्शन में गुरूवार 15 जनवरी को आबकारी विभाग द्वारा गाडरवारा वृत्त के अंतर्गत अलग- अलग स्थानों से महुआ लाहन व हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं संग्रहण की सूचना पर वृत्त गाडरवारा के अलग- अलग स्थानों से 4 हजार 275 किलोग्राम महुआ लाहन व 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। मप्र आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) क एवं (च) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी श्री बीएल उइके, श्री रविन्द्र जैन, आबकारी उप निरीक्षक श्री सतीश कुमार, परि. आबकारी उप निरीक्षक आकांक्षा धनोतिया, आबकारी मुख्य आरक्षक सदर सिंह बरकड़े सहित आबकारी विभाग के आरक्षक, महिला आरक्षक और नगर सैनिक मौजूद थे। ईएमएस/16 /01 /26