मुम्बई (ईएमएस)। कपिल शर्मा के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस शो में तीन दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ मेहमान के तौर पर पहुंचे हैं। प्रोमो की शुरुआत में ही कपिल अपने मजाकिया अंदाज में हैं कि युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग इतने चौके-छक्के मारते थे कि चीयरलीडर्स दुआ करती थीं कि राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने आएं, जिससे उन्हें थोड़ी देर आराम मिल सके। इससे सभी हंसने लगते हैं। वहीं प्रोमो में मोहम्मद कैफ अपने को सहवाग और युवराज के मुकाबले गरीब बताते नजर आते हैं। कैफ हंसी मजाक में कहते हैं कि अगर सहवाग और युवराज यहां अपने कपड़े भी झाड़ दें, तो 5-6 करोड़ रुपये वैसे ही गिर जाएं। इस पर सभी जोरदार हंसने लगने हैं। वहीं कपिल तीनों रिटायर्ड क्रिकेटर्स से यह भी पूछते हैं कि क्रिकेट से संन्यास के बाद वे अपना ज्यादातर समय किस काम में बिताते हैं। इस पर युवराज कहते हैं कि वह आलसी हो गये हैं। वह गोल्फ खेलते हैं और अपने पुराने साथी खिलाड़ियों को भी खेलने के लिए बुलाते हैं, लेकिन कोई आता ही नहीं। इस पर सहवाग तुरंत जवाब देते हैं कि वह गोल्फ-वोल्फ कुछ नहीं खेलते, बल्कि खाने पर पूरा ध्यान देते हैं और गोल्फ खेलने से क्या फायदा होगा। प्रोमो के अंत में तीनों क्रिकेटर्स एक-दूसरे की नकल उतारकर सामने वाले से पहचानने को कहते हैं। युवराज हरभजन सिंह की नकल करते हैं, लेकिन मोहम्मद कैफ उसे पहचान नहीं पाते और उनसे और बेहतर एक्टिंग करने को कहते हैं। इसके जवाब में युवराज भी कैफ से बदला लेते हुए उनसे कहते हैं कि वह भी क्रिकेटर की थोड़ी अच्छी नकल करें, ताकि वह पहचान सकें। इससे ये शो दर्शकों के लिए खासा मनोरंजक बन गया। ईएमएस 16 जनवरी 2026